हर्रई काॅलेज पहुंचे आक्रोशित युवा, प्रचार्य बोले जल्द होंगे एडमिशन

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के हर्रई शासकीय काॅलेज में तकनीकी समस्या के कारण 500 से अधिक विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन का डाटा गायब होने के मामले में साइबर क्राइम ब्रांच को उच्च शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से युवाओं का भविष्य में यह तकनीकी समस्या अवरोध पैदा कर रही है।

  • रजिस्ट्रेशन डाटा गायब होने के मामले में जांच जारी
  • हर्रई काॅलेज के युवाओं ने फिर किया प्रदर्शन
  • च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया जारीः प्रचार्य
  • मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद होगा एडमिशनः प्रचार्य

बीते दिनों हर्रई काॅलेज के युवाओं ने काॅलेज कैम्पस में प्रदर्शन कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। प्रभारी प्राचार्य, एस के एस यादव ने बताया कि 9 से 14 तारीख तक के लिए च्वाइस फिलिंग और एप्लीकेशन की प्रक्रिया है जिसके बाद लिस्ट आने के आधार पर एडमीशन किया जएगा।

You May Also Like

More From Author