दमोह शहर में 150 कैमरे लगे, तीसरी आंख से पुलिस रखेगी नज़र

  • सांसद प्रहलाद पटेल और वित्त मंत्री जयंत मलैया ने किया शुभारंभ
  • कंट्रोल रूम, डिजिटल कंट्रोल रूम तथा जिम का शुभारंभ हुआ
  • महिला पुलिसकर्मियों को पांच स्कूटी सौंपी गईं
  • शहर की 30 जगहों पर लगाए गए लगभग 150 कैमरे

दमोह में नए कंट्रोल रूम, डिजिटल कंट्रोल रूम तथा जिम के उद्धघाटन के साथ महिला पुलिसकर्मियों को मोपेड वाहन सौपे गए। इस दौरान वित्त मंत्री जयंत मलैया तथा सांसद प्रहलाद पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, आईजी सतीशचंद सक्सेना, डीआईजी राकेश जैन और एसपी विवेक अग्रवाल मौजूद रहे। अब दमोह शहर की निगरानी तीसरी आंख से होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे शहर में 30 जगहों पर करीब 150 कैमरे लगाए गए है जिससे शहर की हर गतिविधियों पर पुलिस की नज़र होगी। इसी के साथ ही महिला पुलिस बल के लिए पांच स्कूटी प्राप्त हुई है। दूसरी ओर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिम का भी शुभारंभ किया गया।


You May Also Like

More From Author