नीति आयोग की रैंकिंग में दमोह जिला अव्वल

दमोह। नीति आयोग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जारी की गई आंकांक्षी जिलों की रैंकिंग में मध्य प्रदेश का दमोह जिला पहले स्थान पर आया है जिसके बाद जिले के शिक्षकों के प्रयासों का परिणाम अब सफल हुआ है। दमोह कलेक्टर तरूण राठी ने बताया कि जिले के शिक्षकों के प्रयासों का यह परिणाम है, जिनके द्वारा जिले में ‘जैसे बोलो’ एप के माध्यम से शिक्षा के प्रचार-प्रसार में काम किया।

https://youtu.be/WKqnS96oBCg

  • दमोह में शिक्षकों के प्रयासों का सफल परिणाम
  • जिला कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को बधाई दी
  • आंकांक्षी जिलों की रैंकिंग में दमोह अव्वल

हालांकि कलेक्टर ने आंकांक्षी जिला में दमोह जिले का नाम अव्वल आने पर जिले के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए आगे भी ऐसी ही लगन से कार्य करने की अपील की।

You May Also Like

More From Author