कैसे होगा कोरोना संक्रमण कंट्रोल? विदिशा के भाजपा नेता मनोज कटारे से खास बातचीत

विदिशा। कोरोना संक्रमण कंट्रोल करने के लिए खास बातचीत के दौरान विदिशा के भाजपा नेता मनोज कटारे द्वारा दो बड़े उपाय बताए जिनसे दो दिन के लाॅकडाउन के बाद अगले दिन बाजार में पड़ने वाला भीड़ के दवाब को कम करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकता है। देखें पूरी खबर-

  • स्थिति भयावक, सोशल डिस्टेंसिंग एक मात्र उपाय
  • शनिवार-रविवार को लाॅकडाउन किया जा रहा
  • सोमवार के दिन हो जाती है काफी भीड़
  • पूरी भीड़ 8 घंटे बाजार खुलने पर इकट्ठी आती है

17 घंटे खुले बाजार –

  • काम के घंटे बढ़ाना भी एक कारगर उपाय
  • सातों दिन बाजार खुलना चाहिए
  • सुबह 6 से रात 11 बजे तक बाजार खुले
  • भीड़ को फैलाने के लिए यह एक उपायः कटारे

शहरी और ग्रामीणों का हो अलग-अलग समय-

  • सुबह 6 से दोपहर 11 तक सिर्फ शहर के लोग निकलें
  • सुबह 11 से शाम 5 बजे तक सिर्फ ग्रामीण निकलें
  • शाम 6 से रात 11 बजे तक शहर के लोग निकलें

You May Also Like

More From Author