उमरिया ब्राम्हण समाज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बने हेमंत तिवारी

उमरिया। अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज युवा मोर्चा शहडोल की संभागीय बैठक उमरिया के पाली में आयोजित हुई जिस दौरान संभागीय अध्यक्ष पीयूष शुक्ला ने समाज व संगठन को गति प्रदान करने पर विचार विमर्श करते हुए शहर व ग्रामीण अध्यक्ष के नामों की घोषणा की। बता दें कि शहरी क्षेत्र में हेमंत तिवारी और ग्रामीण क्षेत्र में अभिषेक द्विवेदी को अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

  • अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज युवा मोर्चा की बैठक
  • उमरिया के पाली में आयोजित हुई बैठक
  • संभागीय अध्यक्ष पीयूष शुक्ला रहे मौजूद
  • शहर अध्यक्ष हेमंत तिवारी, ग्रामीण अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी

संभागीय अध्यक्ष पीयूष शुक्ला ने कहा कि हमारा यह संगठन मात्र ब्राम्हण समाज के लिए नही बल्कि अन्य समाज के दीन हीन व जरूरतमंद लोगों के हित के लिए काम करेगा साथ ही सामाजिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता दर्ज कराने का काम भी करेगा। इस बैठक में शहडोल अध्यक्ष आशीष तिवारी सोमित मोहन पाठक मुनेश पाण्डेय ब्रजेश तिवारी अंकित शर्मा तरुण मिश्रा आशीष त्रिपाठी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बैठक के दौरान आगामी दिनों में संगठन द्वारा समाजहित के कार्यो में भागीदारी निभाने की चर्चा कर आवश्यक निर्णय भी लिए गए।

You May Also Like

More From Author