17 वर्षों बाद दमोह लौटी माता रुक्मणी की प्रतिमा

दमोह। जिले के रुकमणी मठ से 17 वर्ष पूर्व चोरी हुई माता रुक्मणी तथा श्रीकृष्ण की मूर्ति काफी प्रयासों के बाद वापस दमोह लौट चुकी है। दरअसल यह मूर्ति विदिशा जिले के ग्यारसपुर संग्रहालय में रखी हुई थी जिसके बाद मूर्ति को कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व दमोह वापस लाया गया जिसकी खबर सुनते ही श्रद्धालुओं के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला। प्रतिमा की वापसी पर दमोह से धूमधाम से स्वाागत किया गया।

दरअसल वर्ष 2002 में जिले के कुंडलपुर स्थित रुक्मणी मठ से माता रुक्मणी-श्री कृष्ण की प्रतिमा चोरी हो गई थी जो 1 वर्ष बाद राजस्थान से बरामद कर ली गई थी, लेकिन इस प्रतिमा को विदिशा जिले के ग्यारसपुर पुरातत्व संग्रहालय में रखवा दिया गया था जिसके बाद दमोह सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के प्रयासों से प्रतिमा को वापस दमोह लाया जा सका। हालांकि प्रतिमा को दमोह के रानी दमयंती पुरातत्व संग्रहालय में विधि विधान के साथ रखवा दिया गया लेकिन सवाल यह है कि आखिर प्रतिमा की स्थापना मठ में कब की जाएगी।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author