International Women’s Day : विदिशा में स्कूटी रैली आयोजित, एक दिन पूर्व हुआ महिलाओं का सम्मान

विदिशा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व जहां महिलाओं का सम्मान समारोह वुमन पावर क्लब एवं चेंबर्स आॅफ काॅमर्स की टीम द्वारा आयोजित किया गया तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ‘मां बेटी की स्कूटी’ रैली का आयोजन हुआ जिसमें शामिल हुई महिलाओं का फूल बरसाकर माधवगंज क्षेत्र में चेंबर्स आॅफ काॅमर्स की टीम द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।

  • ‘मां बेटी की स्कूटी’ रैली का हुआ आयोजन
  • एक दिन पूर्व सम्मान समारोह हुआ आयोजित
  • समाजसेवी महिलाओं का किया गया सम्मान
  • वुमन पावर क्लब द्वारा कराया गया आयोजन

बता दें कि अंर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व चेंबर्स आॅफ काॅमर्स एवं वुमेंस पावर क्लब द्वारा समाजसेवी महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कैट महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सेठी, मप्र इलेक्ट्रोनिक काॅरर्पोरेशन जनरल मैनेजर अंजू भदौरिया, मप्र कैट उपाध्यक्ष अंशु गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं जिनके साथ ही विदिशा की समाजसेवी महिलाओं का शील्ड देकर सम्मान किया गया।

इस दौरान सम्मान पाने वाली नारीशक्ति में सौम्या शर्मा, लता मोतियानी, प्रियंका पिपलिया, कंचन शर्मा, इंदिरा शर्मा, रागिनी मिश्रा, रानी सेन, शशि सिलाकारी, जया श्रीवास्तव, विनीता वाजपेई
मिथलेश साहू, प्राची गुप्ता, मोनिका शर्मा, दीप्ति शुक्ला, श्वेता नेमा, मिलन जैन, सुरभि तिवारी, मीना सक्सेना, रितु देवलिया, शशि मनोज, अग्रवाल, सुमन सोनी, रेखा श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, मीना राना, पूजा कुरील, रश्मि सावला, ज्योति ठाकुर, सुनीता सोनी, सुचिता सोनी, जया लीलानी, नेहा शर्मा, एडलिन पन्ना, अंजू कटारे, संध्या सिलाकारी, दिव्या राय का शील्ड देकर सम्मान किया गया।

You May Also Like

More From Author