राष्ट्रपति ने किया ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट का उद्घाटन

जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जबलपुर के मानस भवन में ऑल इंडिया स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिस दौरान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक भी मौजूद रहे। बता दें कि मध्य प्रदेश सहित देश के 24 प्रदेशों की न्यायिक अकादमी के निर्देशक सुप्रीम कोर्ट और सभी राज्यों के हाई कोर्ट के न्यायाधीश, 2 दिनों तक न्यायिक प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विचार मंथन करेंगे।

  • सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीश हुए शामिल
  • न्यायिक प्रक्रिया के पहलुओं पर होगा विचार मंथन
  • वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी आमंत्रित किया गया

इस परिचर्चा का निष्कर्ष भविष्य में प्रशिक्षण और न्याय दान प्रक्रिया में उपयोगी साबित होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न्यायालय के न्यायाधीशों की कार्यकुशलता में निरंतर प्रशिक्षण और अध्ययन के द्वारा प्रगति सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में न्यायपालिका के वरिष्ठ न्यायमूर्ति शामिल हुए इनके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी आमंत्रित किया गया था।

You May Also Like

More From Author