दमोह के बफर जोन में अब पक्षी नही रहेंगे प्यासे, सकोरे टांगे

दमोह – पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में शामिल मडियादो वन परिक्षेत्र के जंगलों में पक्षियों की प्यास बुझाने युवाओं ने सकारात्मक पहल की है जागरूक युवाओं जंगल मे जगह जगह पेड़ों पर सकोरे बांधे है, जिनमे नियमित रूप से पानी भी भरा जा रहा यही नहीं पंछियों को दाने भोजन सहित बंदरो को खाने की व्यवस्था भी इन युवाओं द्वारा कि जाने लगी है जिससे भीषण गर्मी में प्यास से वेचेन परिंदों को अब पेडों की छांव में ही ठंडा पानी मिलने लगा है।

मड़ियादो गांव के युवा जिनमे अतुल बड़ेरिया, शैलेश उपाध्याय,शैलेन्द्र सोनी,श्रीराम यादव और रानू राव शामिल हैं इन सभी के द्वारा बफ़र जोन के चोरइया मार्ग पर करीब 15 किलोमीटर की दूरी में जंगल में कई स्थानों पर पेड़ों पर सकोरे टांगे गए हैं,यह युवा बाइकों से जंगल मे जाकर नियमित इनमे पानी भरते है।

गौरतलब है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के इन जंगलों में कई प्रजातियों के पंक्षी विचरण कर रहे थे लेकिन इन दिनों गर्मी के चलते जंगल के प्राकृतिक स्रोत सुख चुके हैं ऐसे में परिंदों की फिक्र करके इन युवाओं ने लॉक डाउन के फुर्सत क्षणों का सदुपयोग किया और जंगल मे पक्षियों की प्यास बुझाने के संकल्प के साथ पिछले एक माह से अपने कार्य मे जुटे हुय है।

You May Also Like

More From Author