पीथमपुर में हर दिन तैयार हो रही 10 हजार पीपीई किट

पीथमपुर। लॉकडाउन के बाद प्रदेश सरकार द्वारा पीथमपुर स्थित प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड को पहले दिन से ही पीपीई किट बनाने का ऑर्डर दिया गया है जहां राज्य सरकार के निर्देश पर रातों रात कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर पीपीई मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू किया गया।

जानकारी के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग फ्लोर पर करीबन 600 महिला ओर पुरुष, सहयोगियों के साथ काम कर रहे है जिनकी सुरक्षा के भी पूरे एहतिहात बरते जा रहे है जबकि पीपीई किट बनने के बाद सभी को सैनिटाइज करने के बाद पैकिंग कर भेज दिया जाता है।

प्रतिभा के वाइस प्रेसिडेंट एच एस झा ने बताया प्रतिदिन तकरीबन 10 हजार पीपीई किट बनाई जा रही है जबकि अब तक लगभग 1 लाख 25 हजार पीपीई किट ओर फेस मास्क बनाकर दिए जा चुके हैं।

You May Also Like

More From Author