पीथमपुर में कांग्रेस नेता हेमंत हीरोले का अवैध निर्माण जमींदोज

धार। पीथमपुर में नगरीय प्रशासन, जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में कांग्रेस नेता हेमंत हीरोले के अवैध अतिक्रमण को जमींदोज किया गया। बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ अभियान जोरों पर है जिसके तहत पीथमपुर में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता हेमंत हीरोले के खिलाफ तकरीबन 8 केस दर्ज है जिनके अवैध कब्जे को अब प्रशासन द्वारा हटवाया गया है।

  • कांग्रेस नेता हेमंत हीरोले के खिलाफ कार्यवाही
  • पीथमपुर के थानों में दर्ज है 8 केसः सीएसपी
  • प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्यवाही
  • तकरीबन 16 हजार स्काॅयर फिट का कब्जा हटाया

पीथपमुर सीएसपी, तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि हेमंत हीरोले के खिलाफ पीथमपुर के थानों में 8 केस दर्ज है जिसके द्वारा किए गए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटाया गया। जानकारी दी गई तकरीबन 16 हजार स्काॅयर फिट पर कब्जा था जिसे हटाया गया। हालांकि अन्य अपराधियों की जानकारी भी राजस्व एवं नगर पालिका को देते हुए जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।

You May Also Like

More From Author