धार में बिल्डर ने काटे हरे भरे पेड़, सीएमओ बोले होगी कार्रवाई

धार। एक ओर केद्र से लेकर प्रदेशों की सरकारें पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल कर रही है तो वहीं मध्य प्रदेश के धार जिले में एक बिल्डर द्वारा वर्षों पुराने पेड़ों को निजी हित में काटे जाने का मामला सामने आया है। दरअसल धार के मांडव रोड स्थित क्विंस पार्क कालोनी में एक प्लाॅट पर वर्षो पुराने लगभग 7 पेड़ों को बिल्डर योगेश अग्रवाल द्वारा कटवा दिए गए हैं।

  • नगर पालिका ने दी थी सिर्फ छटाई की परिमशन
  • मांडव रोड स्थित क्विंस पार्क कालोनी का मामला
  • अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करेंगेः सीएमओ

वहीं जब इस मामले को नगर पालिका सीएमओ विजय शर्मा के संज्ञान में लाया गया तो सीएमओ ने बताया कि बिल्डर को केवल पेड़ों के छटाई की परिमशन दी गई थी। हालांकि अब सीएमओ ने दोषियो पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।

You May Also Like

More From Author