झरने के पानी में बही कार, देखते रह गए लोग

धार। जिले के एक झरने में अचानक बढ़े जलस्तर के बाद तीन कार पानी के तेज बहाव में देखते ही देखते बह गई। दरअसल मामला नालछा के ग्राम ढाल का है जहां जोगी भड़क झरना (jogi bhadak waterfall) देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, इस दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ने के कारण लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया और इस दौरान 3 कार पानी के बहाव में बह गईं।

  • ग्राम ढाल के जोगी भड़क झरने का वीडियो
  • अचानक जलस्तर बढ़ने से मची अफरा तफरी
  • पानी के बहाव में बही कार, कई फीट नीचे गिरी
  • 3 कार पानी में बहीं, दो को सुरक्षित निकाला

बताया जा रहा है कि 3 कार में से 2 कार को तो लोगों ने पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन एक कार झरने के पानी में बहकर करीब 300 फीट नीचे जा गिरी।

बता दें कि धार के ग्राम ढाल का जोगी भड़क झरना देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रविवार के दिन पहुंचे थे लेकिन इस दौरान अचनक बढ़े जलस्तर के कारण अफरा तफरी मच गई और एक कार पानी में बहर कई फीट नीचे जा गिरी।

You May Also Like

More From Author