90 दिन का काम 4 दिन में पूरा, हर दिन जनरेट होगी 30 टन आक्सीजन

धार। पीथमपुर में तीन साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट को कोरोना महामारी बीच ऑक्सीजन की आपूर्ती के लिए एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। बता दें कि प्लांट को चालू करने में 3 महीने का वख्त लगना था लेकिन कर्मचारियों की तादात बढ़ाकर केवल 4 दिन में ही प्लांट शुरू कर दिया गया जिससे अब हर दिन 30 टन ऑक्सीजन जनरेट की जाएगी। प्लांट को शुरू करने में जिला प्रशासन और उद्योग विभाग की मुख्य भूमिका रही।

  • तीन साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट फिर शुरू
  • जिला प्रशासन और उद्योग विभाग का प्रयास

प्लांट हेड निर्मल कुमार तोमर ने बताया 150 लोगों की टीम की मदद से 90 दिन का काम मात्र 4 दिन ऑक्सीजन प्लांट को कंप्लीट किया गया है। वही तीन साल से बंद पड़े प्लांट को शुरू करना एक बड़ी चुनौती माना गया। हालांकि प्लांट में 24 घंटे जिला प्रशासन के अफसर तैनात रहेंगे जहां से 9 राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जानी है।

You May Also Like

More From Author