पीथमपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल को लेकर हुआ विवाद

धार। कोरोना मरीजों के लिए इस समय सबसे अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत होने के कारण धार जिले के पीथमपुर की इन हर्ट गैसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दूरदराज से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल के लिए गाड़ियों की लम्बी कतार देखने को मिल रही है वहीं इसी बीच पीथमपुर हेल्थ केयर अस्पताल के एम्बुलेंस ड्राइवर और सहयोगी रोहित मेवाड़ा का कंपनी के सुरक्षाकर्मी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सीएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल को मौके पर पहुंचना पड़ा। वहीं मामले में पुलिस ने ड्राइवर के सहयोगी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

  • हेल्थकेयर हाॅस्पिटल एम्बुलेंस के सहयोगी पर केस दर्ज
  • इन हर्ट गैसेस पर रिफिल कराने पहुंच रहे लोग

हेल्थकेयर हाॅस्पिटल के डायरेक्टर डाॅ हेमन्त पटेल ने बताया कि हाॅस्पिटल में कोरोना के 14 मरीज भर्ती है जिनको आॅक्सीजन देना जरूरी है वहीं गैस रिफिल की बात को लेकर हाथापाई हुई जिसके बाद शिकायत करने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मामले में कंपनी पर लग रहे आरोप के संबध में प्रबंधक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है।

You May Also Like

More From Author