धार टोटल लाॅकडाउनः नियम उल्लंघन करने पर हिंदुओं ने सौंपा ज्ञापन

धार। रविवार को लगाए गए टोटल लाॅकडाउन के दौरान एक कार्यक्रम आयोजित होेन पर महाराजा भोज स्मृति बसन्तोत्सव समिति द्वारा प्रशासन की नीति को भेदभाव पूर्व बताते हुए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन के दौरान सुमदाय विशेष द्वारा आयोजन कराया गया था जिसको लेकर कार्रवाई की मांग की गई।

  • महाराजा भोज स्मृति बसन्तोत्सव समिति ने सौंपा ज्ञापन
  • लाॅकडाउन में समुदाय विशेष हुए एकजुटः संयोजक
  • कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे प्रदर्शनः संयोजक

संयोजक गोपाल शर्मा (धर्म जागरण विभाग) ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा भेदभाव पूर्ण नीति अपनाई जा रही है। बताया गया कि हिंदूओं द्वारा पर्व पर आयोजन नहीं किए गए लेकिन पिछले लाॅकडाउन के दौरान समुदाय विशेष द्वारा आयोजन किए जाने को कार्रवाई की मांग की गई।

You May Also Like

More From Author