6 लोगों की बेरहमी से पिटाई की, एक की मौत

धार। जिले में लगभग 6 व्यक्ति को ग्रामीणों ने लाठ्ठी डंडो से पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। वीडियो में ग्रामीणों ने लोगों को इतना बेरहमी से पीटा है कि सीधा वीडियो दिखाया भी नहीं जा सकता।

जानकारी के मुताबिक पैसे की वसूली करने के लिए उज्जैन जिले से आए 6 किसानों को धार जिले के ग्राम बोरलाई के ग्रामीणों ने बच्चा चोरी का इल्जाम लगाते हुए पहले बंदी बनाया और फिर बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया।

घायल नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मजदूर से पैसे लेने आए थे जिस दौरान ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घायल ने बताया कि गांव में जाने से पहले पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने मामला यूहीं टाल दिया और गांव में प्रवेश किया तो पूरे ग्राम के रहवासियों ने मिलकर सभी 6 लोगों पर हमला कर दिया।

दरअसल पूरा मामला पैसे लेन देन का है, जिसमें उज्जैन के कुछ लोगों ने धार जिले के ग्राम बोरलाई के लोगों को मजदूरी के लिए पैसे दिए थे लेकिन मदूरी नहीं कराई गई, वहीं जब उज्जैन के लोग मजदूरी के लिए दिए गए एडवांस पैसे वापस लेने पहुंचे तो पूरे गांव के लोगों ने उज्जैन से आए 6 लोगों को मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

मनावर पुलिस ने हमले की सूचना लगने के बाद मौके पर पहंचकर सभी घायलों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाकर मनावर शासकीय हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से दो गम्भीर घायल को बड़वानी जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया जबकि एक व्यकित की मौत हो चुकी है। हालांकि तीन नामजद लोग तथा लगभग 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

You May Also Like

More From Author