पाली में नवरात्रि पर्व को बैठक, अधिक संख्या में पहुंचे लोग

उमरिया। जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली जनपद कार्यालय में शांति समिति की बैठक लेकर आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। बता दें कि पाली के मां बिरासिनी देवी मंदर एवं ज्वाला मंदिर में 50 से अधिक दर्शनार्थियों की भीड़ नहीं लगाने के निर्देश दिए गए।

  • बैठक में जितने लोगों को बुलाया, उससे ज्यादा पहुंचे
  • मंदिर में नहीं लगेगी 50 से अधिक लोगों की भीड़
  • ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए लेनी होगी अनुमति
  • दुर्गा विसर्जन में 10 लोग हो सकेंगे शामिल
  • रावण दहन आयोजन के लिए लेनी होगी परमिशन

जिला कलेक्टर ने बताया कि दुर्गा विसर्जन के दौरान 10 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है जिसकी अनुमति लेना अनिवार्य है जबकि ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग के लिए एसडीएम से परमिशन ली जाएगी। इन सभी के अलावा रावण दहन के लिए भी आयोजकों द्वारा अनुमति लेनी होगी।

बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग संबंधित सवाल पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जितने लोगों को बुलाया गया उससे ज्यादा लोग आए जिसके कारण लोगों को वापस नहीं भेजा जा सका। हालांकि जागरूकता का आभाव होने की बात जिला कलेक्टर ने कही।

You May Also Like

More From Author