पीथमपुर CMO पर बरसे कांग्रेस नेता पिंटू जयसवाल, अतिक्रमण हटाने पर विरोध

पीथमपुर। धार जिले के पीथमपुर के सेक्टर एक स्थित नूतन नगर पहुंचे नगर पालिका अमले ने अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया। बता दें कि इस काॅलोनी में सैकड़ो की तादाद में श्रमिकों ने प्लाट खरीद कर मकान निर्माण किया था जबकि कुछ मकान निर्माणाधीन भी हैं, बता दें कि नूतन नगर के कॉलोनाइजर पर केस दर्ज कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। दूसरी ओर इस कार्रवाई का लोगों द्वारा विरोध भी किया गया।

वहीं इस कार्रवाई का विरोध जब स्थानीय लोगों ने किया तो मौके पर पहुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जयसवाल ने भी नगर पालिका की इस कार्रवाई को गलत ठहराया, जबकि मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर बड़े भूमाफियाओं को बचाने के लिए ऐसी छोटी कार्रवाई करने का आरोप लगाया। तहसीलदार, विनोद राठौड़ ने बताया कि बिना सूचना दिए नगर पालिका अमले ने यह कार्रवाई की है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं लोगों के विरोध करने की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

You May Also Like

More From Author