भक्तों के ऊपर से गुजारा जाता है गोवंश का झुंड

धार। धार जिले में गोवर्धन पूजन के दिन गौभक्तों के ऊपर से सैकड़ों गाय गुजरने के बाद भी एक भी गौभक्त को चोट नहीं आने का चमतकार देखने को मिलता है। दरअसल दिपावली पर्व के दौरान मालवा अंचल में एक अनूठी परंपरा को आगे बढ ़ाया जाता है जिसके तहत मन्नत मांग कर लोग सड़क पर लेट जाते हैं और फिर उनके ऊपर से सैकड़ों गोवंश को गुजारा जाता है, लेकिन खास बात यह यह है कि इस दौरान एक भी व्यक्ति को चोट नहीं आती है, वहीं इस परम्परा को गाय गोहरी के नाम से जाना जाता है। धार जिले के खुटपला मे यह गोहरी हर वर्ष बड़े ही उत्साह पूर्वक आयोजित की जाती है। शाम के समय लोगों द्वारा गोहरी पढ़ी जाती है जबकि गोवंश को भी सजाया जाता है और फिर लगभग 500 गायों का झुंड, सड़क पर लेटे मन्नत धारी व्यक्तियों के उपर से गुजारा जाता है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author