पीथमपुर की केमिकल कम्पनी के कारखाने में लगी आग

धार। पीथमपुर की कीटनाशक बनाने वाली कम्पनी आलविंन केमिकल के कारखने में लगी भीषण आग, केमिकल व कच्चे माल चपेट में आया। 10 फायर बिग्रेड वाहनों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सभी कर्मचारी सुरक्षित नुकसान का अभी अनुमान नहीं।

पीथमपुर के सेक्टर 1 में आज आल्विन केमिकल में अचानकभीषण आग लग गयी, आग देखते ही देखते कारखाने के आधे भाग में फ़ैल गयी। कंपनी में रखे केमिकल व कच्चे माल ने आग को विकराल रूप दे दिया। पीथमपुर फायर स्टेशन , महेंद्रा टूविल्हर ,वॉल्वो आयशर,व फोर्स मोटर की फायर फाइटिंग टीम मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी।

करीब 10 गाड़ियों की मदद से 4 घण्टे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। कारखना प्रबधक ने बताया कि करीब 1 बजे अचानक केबल से धुवा उठता देख आग बूझने के प्रयास किये गए परन्तु आग तेजी से फैलती गयी। सुरक्षा की दृष्टि से तुरन्त सभी कर्मचारियों को बाहर निकलेने के लिए कहा गया व फायर स्टेशन को सूचित किया गया।

You May Also Like

More From Author