पीथमपुर में ट्रैक्टर रैली आयोजित, कांग्रेस ने किसान आंदोलन का किया समर्थन

धार। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनू के खिलाफ जहां एक ओर किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है तो वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली सहित धरना प्रदर्शन करते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। इसी क्रम में धार जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पीथमपुर में भी ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंद गौतम ने शामिल होकर ट्रैक्टर चलाकर विरोध जताया। बता दें कि यह रैली इंडोरामा टोलटैक्स से शुरू होकर पीथमपुर छत्रछाया काॅलोनी क्षेत्र पहुंचकर खत्म हुई जहां नायाब तहसीलदार को देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

  • कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंद गौतम हुए शामिल
  • इंडोरामा टोलटैक्स से शुरू हुई रैली
  • देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया
  • कृषि कानूनू के खिलाफ कांग्रेस ने उठाई आवाज

कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में तीनों कानून बनाएं जिसका विरोध आज ट्रैक्टर मार्च के जरिए हम कर रहे हैं।
इस कानून के जरिए भाजपा केवल कुछ चुनिंदा लोगों के लिए फायदा पहुंचाने का काम कर रही है यह बिल किसानों को काफी नुकसान पहुंचाने वाला है।

भाजपा की नीतियां हमेशा किसान गरीब मजदूर एवं छोटे उद्योग पतियों के विरोध में ही रही है नतीजा आज पीथमपुर की 70ः कंपनियां ठप्प पड़ चुकी है । लोग बेरोजगार हो चुके है। आर्थिक मंदी साफ देखी जा सकती है ।

शिवराज सरकार जिस तरह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पीछे पड़ी है उसके वजह प्रदेश के विकास पर ध्यान दें तो ज्यादा बेहतर होगा । आज घाटाबिल्लोद से पीथमपुर तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जिस और जिम्मेदार भाजपा जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा है।

You May Also Like

More From Author