पीथमपुर सर्विस रोड का काम शुरू, लेकिन अब सियासत गरमाई

पीथमपुर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर में सर्विस रोड एवं घाटाबिल्लोद पुल की जर्जर हालत का मसला बीते लम्बे समय से चल रहा था जो कि बीते दिन बीजेपी द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद खत्म हो गया है। बता दें कि टोल नाका पर बीजेपी के प्रदर्शन के कुछ ही घंटों बाद टोल नाका बंद कर जर्जर सड़क के नवनिर्माण की कार्यवाही शुरू की गई है, लेकिन अब जनहित के इस मसले पर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच सियासत गरमाना शुरू हो चुकी है और कांग्रेस नेता डाॅ हेमेंत हीरोले ने मैदान में सत्ता के दबाव में प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया है।

  • सर्विस रोड एवं घाटाबिल्लोद पुल की हालत जर्जर
  • बीजेपी के प्रदर्शन के बाद शुरू हुआ मेंटेनेंस कार्य
  • धरना दिया था तो हुआ केस दर्जः कांग्रेस नेता
  • भेदभाव पूर्ण कार्यवाही की जा रहीः कांग्रेस नेता
  • सांकेतिक प्रदर्शन की अनुमति ली गई थीः उमेश गुप्ता

बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेता डाॅ हेमंत हिरोले अपनी गाड़ी सहित सर्विस रोड पर बने एक गड्ढे में गिर गए थे जिसके बाद कांग्रेसियों ने मौके पर धरना दिया तो प्रशासन द्वारा हेमंत हिरोले के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया, जिसको लेकर भेदभाव पूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया है। वहीं ममाले में बीजेपी नेता उमेश गुप्ता ने बताया कि भाजपा द्वारा बीते दिन किए गए धरने की अनुमति ली गई थी।

You May Also Like

More From Author