पीथमपुर में तीन कोरोना पाॅजिटिव, एक ही परिवार के सदस्य

पीथमपुर। धार जिले में कोरोना केस का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है बता दें कि बीते दिन 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है जिसमें तीन मरीज पीथमपुर के भी हैं। जानकारी के मुताबिक पीथमपुर में विगत दिनों एक युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था जिसके रिजनों को भी स्वास्थ्य टीम ने क्वारंटीन कर सेम्पल लिए थे वहीं अब 14 परिजनों में से एक ही परिवार के तीन और सदस्यों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। बता दें कि पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद पीथमपुर नगर पालिका ने चुनिंदा तीन अस्पतालों सहित क्षेत्र को सेनेटाइज कराया। पीथमपुर नोडल आफिसर, चरनदीप सिंह ने बताया कि पीथमपुर के हेल्थ केयर हाॅस्पिटल में पाॅजिटिव पाए गए मरीज पहले भर्ती थे जिसके कारण सैनिटाइजेशन कराया गया है।

धार शहर में तीन दिन का कर्फ्यू

धार। शहर में प्रशासन ने बढते मरीजों की संख्या के चलते तीन दिन का कर्फ्यू लगाया। लगातार बढ रहे थे कोरोना संक्रमण के मरीज। उक्त कर्फ्यू धार शहर में ही लागू होगा। रविवार से तीन दिन का रहेगा कर्फ्यू। कलेक्टर श्रीकांंत बनोठ ने की पृष्टि। अब लॉकडाऊन के नियमो का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

You May Also Like

More From Author