दिल्ली में 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले, अब तक भारत में कुल 14,793 केस

नई दिल्ली – दिल्ली के एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग सहित 31 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं।  बता दें कि इस समय कोरोन वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जहांगीरपुरी कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यहां एक ही कुनबे के कई मकान आसपास ही मौजूद हैं। कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद इस परिवार के सभी लोग एक दूसरे के घर जा रहे थे। ऐसे में किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने से सभी लोग कोरोना की चपेट में आ गए।

चर्चा में है कि, इस क्षेत्र में कुछ दिनों पहले कोरोना से एक महिला की मौत हो गई थी। संक्रमित पाए गए ये लोग उस महिला और उसके परिवार से पहले से ही संपर्क में थे। हालांकि महिला के परिवार को पहले ही क्वारंटीन किया जा चुका था।

संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब तक का डेटा देखें तो देश में 1992 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते एक दिन में कुल 991 नए पॉजिटिव केस आए हैं। पिछले 24 घंटों में 43 और लोगों की जान गई है, इस वजह से मौत का आंकड़ा 480 पर पहुंच गया है।

भारत की स्थिति – भारत में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या 14,793 तक पहुंच गई और शनिवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 488 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 2000 के करीब लोग घातक बीमारी से उबर चुके हैं।

दुनिया की स्थिति – कोरोनो वायरस महामारी से दुनिया भर में मौत शनिवार को बढ़कर 154,188 हो गई। दिसंबर में चीन में महामारी के पहली बार सामने आने के बाद से 193 देशों और क्षेत्रों में 2,251,690 से अधिक घोषित मामले दर्ज किए गए हैं।

You May Also Like

More From Author