धार जिले में शरारती तत्व ने तोड़ी शिवलिंग, ग्रामीणों में दिखा रोश

धार, 15 जून। जिले के एक मंदिर में रखी मूर्ती को खंडित किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है जिसके बाद ग्रामीणों में काफी रोश है। मामला दसई क्षेत्र का है जहाके रहवासी धार्मिक मान्यताओं से जुड़े हुए हैं ऐसे में स्थानीय शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग व गणेश जी की मूर्ती को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा खण्डित किए जाने का मामला गरमा गया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दसई चैकी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे चैकी प्रभारी प्रशांत पाल सहित पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

बताया जा रहा है कि मंदिर के आसपास गांजा व शराब की दुकान  होने से नशे में धुत लोगों का आना जाना होता है। हालांकि इस घटना को लेकर क्षेत्र मे गांजा व शराब कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ भी आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा जांच के बाद ही कुछ निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

You May Also Like

More From Author