सागर ताल में मिला शव, व्यवस्था सुधारने वाले जिम्मेदार अभी भी गहरी नींद में

ग्वालियर। सागर ताल से एक शव बरामद हुआ है। बता दें कि जहां एक ओर ग्वालियर के समाजसेवी सागर ताल की समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल कर प्रशासन के सोए हुए अधिकारियों को जगाने का प्रयास कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर सागर ताल क्षेत्र में घटनाएं बढ़ती जा रही है।

ग्वालियर के सागर ताल क्षेत्र की व्यवस्थाएं ठीक ना होने के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है और एक बार फिर सागर ताल से एक युवक का शव मिला है जिसकी पहचान मनोज प्रजापति के रूप में हुई है।

बता दें कि विगत कई दिनों से सागर ताल क्षेत्र में बाउंड्री वॉल निर्माण एवं तार फेंसिंग, पुलिस सहायता केंद्र निर्माण, सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा साफ सफाई निरंतर होने की मुख्य मांग को लेकर भूख हड़ताल की जा रही है लेकिन सएक और घटना सामने आने के बाद यह पता लगता है कि अभी भी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में साए हुए है। अब देखना होगा की सागर ताल क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्थाएं कब तक की जाएंगी।

You May Also Like

More From Author