ग्वालियर में ‘अर्जी वाले गणेश’ की विशेष मान्यता

ग्वालियर। इन दिनों ग्वालियर में कोरोना काल के बीच भी श्रीगणेश उत्सव की धूम है। बता दें कि ग्वालियर में लोगों ने प्रशासन की गाइडलाइन्स के मुताबिक अपने अपने घरों में श्रीगणेश की प्रतिमा को विराजा है तो वहीं शिंदे की छावनी स्थित भगवान श्री गणेश का मंदिर की भी मान्यता काफी अधिक है।

  • कोरोना काल के बीच भी श्रीगणेश उत्सव की धूम
  • लगभग 325 वर्ष पुराना है मंदिर
  • श्रीगणेश रिद्धी-सिद्धी के साथ विराजमानः पुजारी
  • अर्जी वाले गणेश के नाम से प्रसिद्ध है मंदिर

मंदिर के पुजारी ने बताया यह मंदिर 325 वर्ष पुराना है जिस मंदिर को अर्जी वाले गणेश के नाम से जाना जाता है। बताया गया कि पीढ़ियों से इस मंदिर की सेवा की जा रही है जहां श्रीगणेश रिद्ध-सिद्धी के साथ विराजमान हैं। पुजारी ने बताया कि बीते 60 वर्षों से मंदिर की पुजा की जा रही है।

You May Also Like

More From Author