अपने दम पर चलना चाहिए सरकार, विवाद पर सिंधिया का बयान

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और मंत्री उमंग सिंघार (Umang singhar) के बीच चल रहे विवाद के बीच अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने बयान दिया है। ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वन मंत्री उमंग सिंगार के समर्थन में बयान दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार को अपने दम पर चलना चाहिए किसी का हस्तक्षेप सरकार में नहीं होना चाहिए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया कि मुख्यमंत्री को बैठक इस विषय पर दोनों पक्षों की बात सुनकर सामधान निकालना चाहिए। सिंधिया बोले कि बहुत मेहनत से कांग्रेस, शासन में आई है, लेकिन 6 महिने भी नहीं हुए हैं और ऐसे मतभेद उठ रहे, जिसपर मुख्यमंत्री का दायित्व है कि दोनों पक्षों से सलाह मशविरा करें, क्योंकि आरोप गंभर है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author