ग्रेसिम उद्योग के लोकसुनवाई कार्यक्रम में लोगों ने उठाई आवाज

नागदा। उज्जैन जिले के नागदा में 2500 करोड़ की लागत से ग्रेसिम उद्योग के विस्तार योजना की लोक सुनवाई हुई। इस मौके पर प्रदूषण से प्रभावित आसपास के 14 गांवों के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। जिनमें भगतपूरी, परमार खेड़ी, अटलावदा, निपानियां, मोकड़ी गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण विरोध करने पहुंचे। इधर ग्रेसिम युनिट हेड के सुरेश ने बताया कि ग्रेसिम अब प्रदूषण नियंत्रण के लिए इजराइल की तकनीकी का उपयोग कर रहा है जिससे अच्छे परिणाम अब सामने भी आ रहे हैं।

बता दें कि ग्रेसिम, नागदा में स्टेपल फाइबर उत्पादन विस्तार करने जा रहा है और अभी 1 लाख 44 हजार 175 टन फाइबर का उत्पादन हो रहा है। अब इसे बढाकर 2 लाख 33 हजार 600 टन फाइबर का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। जिसके लिए पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली में क्लिरेंस के लिए आवेदन किया। जिसके तहत लोकसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन लोक सुनवाई में ग्रामीणों के विरोध से कार्यक्रम बुरी तरह से प्रभावित हुआ।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author