महिला ने चप्पल से कर दी पिटाई, ग्वालियर में आवास आवंटन के दौरान हंगामा

ग्वालियर। आवास आवंटन प्रक्रिया के दौरान आक्रोशित महिलाओं के बीच से एक महिला द्वारा नेता प्रतिपक्ष की चप्पल से पिटाई कर दी गई। बता दें कि ग्वालियर में  राजीव आवास योजना के अंतर्गत आवासों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया चल रही थी जिस दौरान आक्रोशित हुई महिलाओं के बीच से एक महिला ने स्टेज पर मौजूद व्यक्ति को चप्पल से पीट दिया।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार हो चुकी है। बताया गया कि योजना के तहत कई फाॅर्म डाले लेकिन सभी निरस्त कर दिए गए, जबकि जिसने पैसे दिए उनका काम हो गया। नेता प्रतिपक्ष कल्लू दीक्षित ने बताया गया कि नगर निगम के नियम अनुरूप मकान आवंटित किए जा रहे है। जानकारी दी गई कि जहां 87 मकान दिए जाने है उसके लिए 250 आवेदन आए जिसके लिए फिर लाॅटरी सिस्टम को अपनाया गया। वहीं महिलाओं ने स्टेज पर चढ़कर दंगा कर दिया जिसके बाद प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया।

You May Also Like

More From Author