इंडिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड में विदिशा के विकास पचौरी का नाम दर्ज

विदिशा। लाॅन्गेस्ट नाॅन स्टाॅप स्पीच मेरेथोन के इंडिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड में विदिशा के विकास पचौरी ने रिकाॅर्ड दर्ज कर लिया है। बता दें कि विदिशा के समाजसेवी विकास पचौरी (Vikas Pachori) ने विगत 30 सितम्बर की दोपहर 12 बजे से 80 घंटे लगातार बोलने का रिकाॅर्ड बनाने का सिलसिला शुरू किया था जिसके बाद 3 अक्टूबर की देर शाम उन्होने रिकाॅर्ड दर्ज किया।

बता दें कि इस नाॅन स्टाॅप स्पीच मेरेथोन के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर देहदान तथा नेत्रदान के संकल्प पत्र भी भरे जा रहे हैं जबकि रक्तदान के साथ ही लोगों द्वारा पुराने कपड़े, किताबें और चिकित्सा उपकरण भी दान किए जा रहे हैं। वहीं नाॅन स्टाॅप स्पीच मेरेथोन का रिकाॅर्ड दर्ज करने पर नगर के लोगों के साथ ही जन्रपतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर समाजसेवी विकास पचौरी को बधाई दी। वहीं इंडिया बुक ऑफ रिकाॅर्ड की टीम ने समाजसेवी विकास पचौरी को रिकाॅर्ड बनाने पर प्रमाण पत्र देकर बधाई दी।

You May Also Like

More From Author