ग्राम उपलाई के सरपंच-सचिव फरार, भ्रष्टाचार का मामला

जावरा। रतलाम जिले के एक ग्राम में गबन मामले के बाद ग्राम के सरपंच सचिव तथा सहायक सचिव के फरार होने का मामला सामने आया है। बता दें कि रतलाम जिले के उपलाई का यह मामला है जहां लाखों रूपयों के गबन का मामला सामने आने के बाद उपलई के सरपंचख् सचिव और सहायक सचिव फरार हो चुके हैं जिसके कारण अब ग्राम, बिना जनप्रतिनिधियों के लावारिज स्थिति में है।

ग्रामीण ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने काफी भ्रष्टाचार किया जिनके खिलाफ जावरा जनपद तथा जिला पंचायत में शिकायत की गई थी जिसके बाद सरपंच, सचिव तथा सहायक सचिव को दोषी ठहराते हुए पद से हटाया गया था, लेकिन फिर सरपंच द्वारा कोर्ट से स्टे ले लिया। वहीं दोषी होने के बाद सरपंच, सचिव तथा सहायक सचिव फरार हो चुके हैं जिसके कारण ग्राम पचंायत के कई कार्य प्रभावित हो चुके हैं।

वहीं इस मामले में जावारा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी बीएल सोलंकी ने बताया कि मानसिंह द्वारा थाना में शिकायत की गई है कि सरपंच दिनेश, सचिव ओमप्रकाश तथा सहायक सचिव नारायण के खिलाफ भ्रष्टाचार करने की शिकायत की गई है जिसके बाद जांच की जा रही है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author