जबलपुर में इंटर्नशिप कर रहे डाॅक्टर्स ने की हड़ताल

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय मेडिकल अस्पताल के इंटर चिकित्सकों ने काम बंद हड़ताल कर दी है। बता दें कि इंटर्नशिप करने वाले चिकित्सकों की ड्यूटी,फीवर क्लीनिक और कोविड केयर सेंटर में लगाई गई है लेकिन इंटर्नशिप करने वाले चिकित्सकों का आरोप है कि उन्हें सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजर नहीं दिए जा रहे हैं जिसके चलते काम बंद हड़ताल की गइ है।

  • मास्क और पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराने का आरोप
  • फीवर क्लीनिक और कोविड केयर सेंटर में लग रही ड्यूटी
  • अब तक कई डाॅक्टर हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
  • इंटर्नशिप चिकित्सकों की हड़ताल चिंता का विषय

इस अव्यवस्था के बीच लगभग आधा दर्जन इंटर्नशिप करने वाले चिकित्सक और जूनियर डाॅक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 40 से ज्यादा चिकित्सक होम क्वारंटाइन भी किए गए हैं। हालांकि कोरोना महामारी के बीच इंटर्नशिप चिकित्सकों द्वारा काम बंद किया जाना चिंता का विषय है।

You May Also Like

More From Author