मंत्री मीना सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप, इच्छा मृत्यु की मांग

उमरिया। मध्य प्रदेश की मंत्री मीना सिंह पर एक ग्रामीण द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की गई है। पीड़ित का कहना है कि बीते लगभग 10 वर्षो से मीना सिंह द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके चलते राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर अब इच्छा मृत्यु की मांग की गई है।

  • जिला कलेक्टर से मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति
  • करौंदी टोला के सरपंच ने इच्छा मृत्यु की मांग की
  • मंत्री मीना सिंह द्वारा किया जा रहा प्रताड़ितः सरपंच
  • अपमानित तथा झूठी शिकायतें की जा रहींः सरपंच

बता दें कि मीना सिंह, शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री है जिन पर ग्राम करौंदी टोला के सरपंच ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सरपंच सुरेश सिंह ने बताया कि मंत्री मीना सिंह मानपुर विधानसभा की विधायक है जिनके द्वारा पट्टा संबंधित विवाद मामले में परेशान किया जा रहा है, जिससे वह काफी परेशान हैं और इच्छा मृत्यु की मांग की गई है।

वहीं मानपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष, रामकिशोर चतुर्वेदी ने भी मंत्री पर सवर्णों को अपमानित करना, झूठी शिकायतें कराना मंत्री का मुख्य धंधा बताया।

You May Also Like

More From Author