हाईकोर्ट से सीएम शिवराज और मंत्रियों को नोटिस जारी

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित मंत्रियों को नोटिस जारी किया है। बता दें कि सीएम शिवराज द्वारा कैबिनेट में शामिल किए गए मंत्रियों के संबंध में पक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए याचिक दायर की गई थी जिसमें सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष, निर्वाचन आयोग सहित 14 मंत्रियों को नोटिस जारी कर उनसे 14 दिसंबर के पहले तक जवाब मांगा है।

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को नोटिस जारी
  • छिंदवाड़ा की महिला वकील ने दायर की थी याचिका
    नाॅन एम.एल.ए. को मंत्री बनाने पर याचिक
  • 14 दिसम्बर के पहले कोर्ट ने जवाब मांगा

जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा की एक महिला वकील आराधना भार्गव की याचिका पर हाईकोर्ट ने यह सुनवाई की है। आराधना भार्गव ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन मध्यप्रदेश से संबंधित मामला होने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका को वापस मध्यप्रदेश हाईकोर्ट भेज दिया गया।

याचिकाकर्ता आराधना भार्गव ने हाईकोर्ट से सभी 14 मंत्रियों के पद से निलंबन की मांग भी की है, वहीं सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, निर्वाचन आयोग सहित सभी 14 मंत्रियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। हालांकि इस मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होना तय की गई है।

You May Also Like

More From Author