खंडवा में 5 कोरोना पाॅजिटिव, कर्नाटक के हैं चार मरीज

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में कोरोना के पांच पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। बता दें कि पांच पाॅजिटिव मरीजों में से एक स्थानीय निवासी है जबकि 4 मरीज कर्नाटक के बताए जा रहे हैं जो कि मस्जिद में रुके थे। कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मरीजों में पहला मरीज 34 वर्ष का व्यक्ति है जिसे 3 दिन से बुखार था एवं उसके पिताजी 12 मार्च को जेद्दा से लौटे थे। मरीज की हालत अभी स्थिर है। इस मरीज को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार खण्डवा के जिला अस्पताल में बनाए गए कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कर दिया गया है।

खंडवा की मक्का मस्जिद में रुके हुए जमात के 17 में से 4 अन्य व्यक्ति भी पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि शेष अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव है। जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी जमाती स्वस्थ हैं एवं कर्नाटक प्रदेश के रहने वाले हैं। इन सभी प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही इनके निवास एवं आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, एवं इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।

कर्फ्यू के आदेश जारी – कलेक्टर ने धारा 144 के तहत कर्फ्यू आदेश जारी किया है। जारी आदेश अनुसार अब कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नही निकलेगा। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर नही जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों को स्वास्थ्य विभाग के क्वारेंटाइन संबंधी निर्देश को मानना अनिवार्य होगा, ऐसा न करने पर धारा 269, 270 व 271 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकेगा।

You May Also Like

More From Author