पंधाना विधायक के वाहन प्लेट पर लिखा चौकीदार, पुलिस बोली चालान बनाया

खंडवा। विधायक के वाहन पर “चौकीदार” लिखी नेम प्लेट को हटाने की बात पर पुलिस और विधायक के बीच बहस हुई। वहीं मीडिया के सामने पुलिस ने विधायक के वाहन का चालान बनाने की बात कही तो दूसरी ओर विधायक ने बताया कि पुलिस ने उनका चालान नहीं बनाया है।

दरअसल खंडवा शहर में पुलिस द्वारा आचार संहिता एवं त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नियम का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शहर के चौराहों पर चालानी कार्यवाही की जा रही थी। वहीं शाम के समय खंडवा के इंदिरा चौक पर पंधाना विधायक राम दांगोरे के वाहन को पुलिस ने रोका लिया।

वाहन की नम्बर प्लेट पर चौकीदार पंधाना लिखा हुआ था जिसके बाद पुलिस द्वारा प्लेट निकालने की बात कही गई। वहीं ट्रेफिक पुलिस डीएसपी संतोष कौल ने बताया कि विधायक के वाहन का चालान बनाया गया है लेकिन वहीं दूसरी ओर पंधाना विधायक राम दांगोरे ने बताया कि ऐसा कोई नियम संविधान में नहीं है और यदि है तो पुलिस उन्हे वह बातए तो वह नेमप्लेट हटा लेंगे, हालांकि पुलिस ने उनका चालान नहीं बनाया।

You May Also Like

More From Author