मंदसौर के प्राचीन नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर स्थित है रहस्यमयी गुफा

मंदसौर। मन्दसौर जिले के सीतामऊ क्षेत्र के गांव भगोर गांव में भगवान श्री निलकंठेश्वर महादेव मंदिर स्थित है जहां का रहस्य जानने के लिए कैमरा 24 की टीम पहुंची। माना जाता है कि मंदिर क्षेत्र में एक प्रचीन गुफा है जिसके माध्यम से ही राजा महाराजा और संत उज्जैन जाते थे। लोगों का कहना है कि भगोर गांव का यह मंदिर पौराणिक काल का बना हुआ है जहां भृगो ऋषि संत तपस्या करते थे।

वहीं गुफा के बारे में बताया गया कि इसके अंदर से तीन प्रकार की भभूत निकलती है। माना जाता है कि भगवान शिव की इस ग्राम पर विशेष कृपा है जिसके कारण ही हर वर्ष यहां महा शिव रात्रि पर भंडारा आयोजित किया जाता है। बता दें कि यह मंदिर चंबल नदी के पास स्थित है जहां दूर दूर से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं विशेष तौर पर भगवान निलकंठेश्वर महादेव मंदिर और आधुनिक गुफा को देखने के लिए आते हैं।

You May Also Like

More From Author