बागेश्वर धाम और पंडोखर धाम की तरह एक और दरबार ! पर्चे पर लिख देते हैं लोगों के मन की बात

बागेश्वर धाम की तरह ही एक और चमत्कारी दरबार इन दिनों गुना जिले में भी लग रहा है. दरबार लगाने वाले बाबा को धीरेंद्र शास्त्री का शिष्य बताया जा रहा है. जो हूबहू बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और पंडोखर धाम के गुरूशरण महाराज की तरह ही लोगों को नाम से बुलाकर उनके मन की बात पर्चे पर लिख देते हैं. दरअसल गुना जिले के राधोगढ़ में हनुमतदास नाम के शख्स मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर में अपना दरबार लगाते हैं. हनुमतदास बताते है कि हर मंगलवार को दोपहर 12 से शाम साढ़े 5 बजे तक दरबार लगाकर हनुमान जी की प्रेरणा से लोगों को बुलाकर उनकी समस्या का निराकरण किया जाता है. हनुमतदास महाराज ने बताया कि पंडोखर सरकार और बागेश्वर धाम की तरह उनका दरबार इतना दिव्य तो नहीं है लेकिन वो भी जनसेवा में लगे हुए हैं, हालांकि गुना जिले पहला स्थान है जहां हनुमतदास महाराज अपना दरबार लगा रहे हैं, उनको अब तक दरबार लगाते हुए करीब डेढ़ साल हो चुके हैं.

You May Also Like

More From Author