अब राहुल गांधी नहीं रहे सांसद, लोकसभा ने सदस्यता खत्म – Rahul Gandhi Defamation Case

मानहानि केस में कल ही सूरत कोर्ट ने उनको 2 साल की सजा सुनाते हुए कुछ ही देर बाद जमानत दे दी थी. लेकिन आज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है, यानि अब वो सांसद नही हैं. कहा जा रहा था कि उनकी सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन आज लोकसभा ने पत्र जारी करते हुए 6 साल के लिए आयोग्य घोषित कर दिया है. यानि अब राहुल गांधी आने वाले 6 साल तक लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बता दें कि केरल के वायनाड से राहुल गांधी सांसद थे. हालांकि लोकसभा के इस निर्णय के बाद कंग्रेस ने एक बड़ी बैठक शाम के वक्त बुलाई है. जहां देखने वाली बात होगी की आखिर अब लोकसभा की इस कार्रवाई पर आखिर क्या कदम उठाती है. बता दें कि जेपीसी की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे ने सुबह ही बयान दिया था कि पार्टी लड़ती रहेगी. वहीं अब कांग्रेस न्यायालय में जाने की तैयारी में है.

राहुल गांधी एक भारतीय राजनेता हैं जो भारत की संसद के सदस्य हैं. वे केरल के वायनाड जिले में स्थित लोकसभा के सदस्य हैं. उनकी माता सोनिया गांधी इटली से संबंध रखती हैं और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी वर्तमान में राजनीति में हैं. उनका जन्म 19 जून 1970 को हुआ था. राहुल गांधी की राजनीतिक करियर उनके परिवार के इतिहास से जुड़ी है। उन्होंने अपनी पहली राजनीतिक अभियान में 2004 में शामिल हुए थे। उन्होंने उस समय संसदीय चुनाव लड़ा था और उन्हें उत्तर प्रदेश के अमेठी से जीत हासिल हुई थी। उन्होंने उस समय से अब तक कई राजनीतिक

You May Also Like

More From Author