सांची स्तूप में विदेशी भाषाओं में भी होंगे साइन बोर्ड

रायसेन। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने रायसेन जिले के विश्वपर्यटन स्थ ल सांची स्तूप पहुंचे जहां इससे पहले मंत्री ने भगवान बुद्ध के मंदिर में पूजा अर्चना कर आगामी 24 नवंबर से आयोजित होने वाले मेले को लेकर बौद्ध भिक्षुओं  से चर्चा की। वहीं इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए मंत्री पटेल ने रायसेन किले का विकास करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक विरासत है जहां 24 नवम्बर को पूरी दुनिया से बुद्ध धर्म को मानने वाले लोग पहुंचेगे, वहीं लगभग पांच भाषाओं में पर्यटकों के लिए साइन बोर्ड के संबंध में मंत्री बोले कि कोई भी विदेशी पर्यटक सांची पहुंचता है और उन्हे उनके भाषा में साइन बोर्ड देखेगा तो इससे उन उत्साह और बढ़ेगा जिसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट देखने के लिए ही वह सांची पहुंचे।

न्होंने कहा कि हम कई बार अपेक्षा कर लेते हैं हम लोग मध्य प्रदेश के हैं तो सब कुछ मध्यप्रदेश में होगा, मैं भारत का पर्यटन मंत्री हूं और भारत से बाहर भी हमारे बहुत सारे कामकाज हैं, इसलिए मुझे लगता है स्वभाविक है जो उपेक्षित जगह हैं उन्हें कैसे ठीक किया जाए।

DOWNLOAD

 

You May Also Like

More From Author