प्राकृतिक सौंदर्य, देखें चचाई वाॅटरफाॅल का अद्भुत नजारा

रीवा। बारिश के समय में कई स्थलों पर प्राकृतिक सौन्दर्य का नजारा देखा जाता है इसी के तहत मध्य प्रदेश के रीवा जिला का चचाई वाॅटरफाॅल (chachai waterfall) भी है जहां बारिशर के समय हरियाली के साथ साथ वाॅटर फाॅल का अद्भुत नजारा देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते हैं। बता दे किं वाॅटरफाॅल क्षेत्र में पानी के बौछार की धुंध छाई हुई होती है।

  • रीवा की सरमौर तहसील में हैं चचाई वाॅटरलफाॅल
  • रीवा से लगभग 50 किलोमीटर दूर है वाॅटरफाॅल
  • दूर दूर से लोग देखने पहुंचते हैं अद्भुत नजारा
  • पानी के बौछार की धुंध भी छाई देखी गई

रीवा जिले में देखा जाए तो कई वाॅटरफाॅल हैं लेकिन चचाई जलप्रपात का अद्भुत ही नजारा देखने को मिलता है। रीवा से लगभग 50 किलोमीटर दूर सरमौर तहसील में चचाई वाॅटरलफाॅल स्थित हैं जहां रीवा से निकलने बाली बिछिया नदी का पानी चचाई पहुंचता हैं।

You May Also Like

More From Author