नईगढ़ी बालक छात्रावास में कभी-कभार मिलता है नाश्ता

नईगढ़ी। एक ओर जहाँ केन्द्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार आदिवासी बच्चो के लिए छात्रावास संचालन के माध्यम से लाखो रुपये खर्च कर रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर छात्रावास को संभालने वाले अधिकारी ही सरकार को चूना लगा रहे है। दरअसल मामला नईगढ़ी छात्रावास (Naigarhi Govt Boys Hostel) का है जहां जब मीडियाकीर्म ने मौके पर हकीकत जानने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद वाॅर्डन ने छात्रावास के गेट लगाकर मीडियाकर्मी को राकने का प्रयास किया।

छात्रावस के छात्रों ने बताया कि कुल 14 छात्र है जिन्हे किसी दिन सुबह का नाश्तामिलता है  और किसी दिन नहीं जबकि दूसरी ओर स्वच्छता मामले में भी लापरवाही बरती जा रही है। बताया गया कि सुबह के समय कभी कभी सिर्फ केला खाने दे दिया जाता है और फिर दोपहर का भोजन मिलता है।

हालांकि बच्चों को सही समय पर आहार तथा स्वच्दता मामले में लापरवाही का मामला साफ तौर पर देखा गया है जिसके संबंध में जवाब देने से जिम्मेदार भी बचते नजर आए।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author