पुलिस चौकी में लूट करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

सागर। जिले के रहली थाना अंतर्गत आखीखेड़ा वन चौकी पर बीति 30 जून की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा हवाई फायर कर चौकी पर पथराव कर दहशत फैलाकर लूट की गई थी जिस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि घटना के 8 दिन बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लूट का पर्दाफाश किया है।

  • रहली के आखीखेड़ा वन चौकी में हुई थी वारदात
  • मुख्य आरोपी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया
  • फायरिंग में फाॅरेस्ट कर्मचारी बाल-बाल बचेः एसपी
  • सभी आरोपी दमोह जिले के निवासीः एसपी

सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया की आखीखेड़ा वन चौकी पर तकरीबन आधा दर्जन आरोपियों द्वारा हवाई फायर करते हुए वन चौकी पर पथराव किया गया था और वहां मौजूद वन कर्मियों को खदेड़ कर वन चौकी में रखी शासकीय पंप गन, कारतूस एवं नगदी राशि की लूट की थी। वहीं इस गंभीर वारदात में अब पुलिस ने मुख्य आरोपी रत्नेश सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया कि मुख्य आरोपी वन माफिया है जो वन क्षेत्र मे रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की मदद से लकड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देता है।

You May Also Like

More From Author