सागर में देव प्रतिमा को हटाने का प्रयास, हिंदुओं ने किया विरोध

सागर। जिला प्रशासन द्वारा सैकड़ों वर्ष पुराने धार्मिक स्थल में खुदाई कराकर हटाने के प्रयास की खबर लगने पर हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा कर जिला प्रशासन का विरोध किया गया है। दरअसल कलेक्टर कार्यालय परिसर में सैकड़ों वर्ष पुराने कल्प वृक्ष के नीचे स्थापित देव प्रतिमा को रात के समय हटाने की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे संगठनों के लोगों द्वारा विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया गया।

  • जिला प्रशासन का विरोध किया गया
  • कलेक्टर कार्यालय के पास स्थापित है देव प्रतिमा
  • एक पक्षीय कार्यवाही नहीं होने देंगेः कपिल स्वामी
  • स्टील से कवर ढांचे को हटाया जा रहा थाः अधिकारी

हिन्दू सभा सदस्य, कपिल स्वामी ने बताया कि कई वर्षों पुराने कल्प वृक्ष के नीचे बजरंगबली की मूर्ती स्थापित है जिसे रात के समय अपर कलेक्टर अखिलेश जैन के निर्देश पर हटाया जा रहा था, वहीं एक पक्षीय कार्यवाही नहीं होने देने की चेतावनी दी गई।

वहीं स्थिति बिगड़ती देख मौके पर सागर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि छोटा एक मंदिर स्थापित है जिसके उपर स्टील के ढांचे से कवर किया गया था जिसे हटाने पर हिंदू संगठन ने विरोध किया है जिनसे बात कर सहमती ली गई है।

You May Also Like

More From Author