सागर के एक सरपंच की गुंडई, शिक्षकों के साथ की मारपीट

बीना। सागर जिले के बीना अंतर्गत ग्राम सिरचैंपी सरपंच थानसिंह द्वारा स्कूलीबच्चों के सा मने ही हेडमास्टर सीएम मंसूरी सहित शिक्षक अरविंद सिंह के साथ अभद्रता कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल मामला 15 अगस्त के दिन का है जहां ध्वजारोहण को लेकर सरपंच पर शिक्षकों के साथ मारपीट तथा अभद्रता करने का आरोप लगा है।

हेड मास्टर सीएम मंसूरी ने बताया कि भवन के अंदर राष्ट्र गान कराया जा रहा थाजहां ग्राम सरपंच तथा परि जनों ने कुछ ना सुनते हुए मारपीट और अभद्रता करना शुरू कर दी जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षकों को मौके से सुरक्षित निकाला। बताया गया कि पुलिस एसडीओपी को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई जबकि सरपंच द्वारा हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

हालांकि इस मामले में सागर एएसी, विक्रम सिंह ने एफआईआर करने की जानकारी दी तथा मारपीट तथा शाासकीय कार्य में बाधा डालने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author