सुरखी उपचुनावः जैसीनगर पहुंचे कमलनाथ

सागर। जिले के सुरखी में होने वाले उपचुनाव के लिए पूर्व मख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के समर्थन में अपना संबोधित किया। सुरखी विधानसभा के जैसीनगर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने ब्लाक ग्राउंड में सभा को संबोधित किया जिसके बाद स्टेज से नीचे उतरकर भी जनता का अभिवादन किया गया। संबोधन के दौरान कमलनाथ बोले कि बाबा भीमराव अम्बेडकर ने कभी नहीं सोचा था कि देश में सौदी की राजनीति हो जाएगी जहां उपचुनाव करना पड़ेगा।

  • सुरखी उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी हैं पारुल साहू
  • बीजेपी ने गोविंद सिंह राजपूत को बनाया है प्रत्याशी
  • पार्टी के दिग्गज कर रहे एक दूसरे पर पलटवार
  • उपचुनाव में सियासत जमकर गरमाई

वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुना जिले के बामौरी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए परवाह पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया।

इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस द्वारा उनके खिलाफ दिए गए भूखे-नंगे घर से होने के बयान पर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए पलटवार किया। शिवराज सिंह बोले कि –

  • हाँ, मैं भूखे-नंगे घर का हूं। मैंने बीमारियाँ, गरीबी, समस्याएँ देखी है। मैं गरीबों का दर्द जनता हूँ, उद्योगपति यह क्या जानें!
  • कमलनाथ जी हमेशा पैसों के अभाव का रोना रोते रहते थे और मैंने पिछले 6 महीने में 23000 करोड़ रुपए से अधिक किसानों और गरीबों के कल्याण पर खर्च कर दिये।

You May Also Like

More From Author