देवरी में डम्पर चैकिंग के नाम पर वसूली, मालिकों ने किया विरोध

सागर। जिले में हाईवे पर डम्फरों को अनाधिकृत रूप से चेक किए जाने के मामले में डम्फर चालक और मालिको ने जिला पुलिस अधीक्षक से देवरी थाना एसआई के खिलाफ शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक देवरीकलां नेशनल हाइवे पर रेत से भरे डम्फरों को अनाधिकृत रूप से चेक किए जाने के मामले में परिवीक्षाधीन एसआई के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए एक वीडियो भी बताया गया है।

  • डम्पर चालकों और मालिकों ने किया विरोध
  • देवरी थाना एसआई ने मांगे पैसेः मालिक
  • जगह जगह चैकिंग के नाम पर मांगे जाते हैं पैसेः मालिक
  • सरकार से निश्चित नियम बनाने की मांग की गई

बताया गया कि देवरी थाना एसआई द्वारा जांच के नाम पर पैसों की मांग की गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर विरोध किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना एसआई को निलंबित करने की कार्रवाई की गई।

You May Also Like

More From Author