सरपंच पति की मौत, मंत्री ने रेंजर की गिरफ्तारी के आदेश दिए

सागर। जिले में वन विभाग द्वारा सरपंच पति का ट्रैक्टर जब्त किए जाने के मामले में सरपंच पति की सदमे के कारण उपचार के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। बता दें कि ग्राम दुधौनीया के सरपंच पति मनीराम आदिवासी द्वारा बीते दिनों वन विभाग की जमीन जोतने को लेकर ट्रैक्टर जप्त कर लिया था जिसके बाद तबियत बिगड़ने के कारण सरपंच पति मनीराम की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

  • वन विभाग ने ट्रैक्टर जब्त किया, 1 लाख की मांगः परिजन
  • ग्राम दुधौनीया के सरपंच पति की हुई मौत
  • मंत्री गोपाल भार्गव ने रेंजर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए
  • मामले की जांच की जा रही हैः एएसपी

मृतक के परिजन का कहना है कि वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर छोड़ने के लिए 1 लाख रूपयों की मांग की गई थी वहीं परेशानी के कारण सरपंच पति की तबियत बिगड़ने के कारण मौत हो चुकी है। हालांकि मंत्री गोपाल भार्गव ने पुलिस प्रशासन को वन विभाग रेंजर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के आदेश दिए, जबकि पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author